पिस्टल के साथ रील बनाना पड़ा महंगा

लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र के गढ़ी पीर खां इलाके में पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर बनाई गई एक रील वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो की जांच में पुलिस ने युवक की पहचान 28 वर्षीय अनिल गौतम के रूप में की है, जो अमान मैरिज हॉल में लाइट का काम करता है।
पुलिस जांच में सामने आया कि रील में दिखाया गया असलाह असली पिस्टल नहीं, बल्कि एक लाइटर था, जिसे पिस्टल की तरह डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस तरह के वीडियो से जनता में गलत संदेश फैल सकता है, जिसे देखते हुए ठाकुरगंज पुलिस ने अनिल गौतम को हिरासत में लेकर शांति-भंग की धारा में चालानी कार्रवाई की है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियां कानून-व्यवस्था के लिहाज से गंभीर मानी जाती हैं, और इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601