पति के बाद पत्नी की आत्महत्या: पुलिस कार्रवाई न होने से आहत कविता ने गोमती में कूदकर दी जान

लखनऊ, 26 जून — राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लक्ष्मण मेला मैदान के पास गोमती नदी में बुधवार सुबह 35 वर्षीय महिला कविता निषाद का शव उतराता मिला। बताया जा रहा है कि कविता ने आत्महत्या की है।
कविता के पति महेश निषाद ने कुछ दिन पहले ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में कविता ने हज़रतगंज थाने में एक रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला 2 अप्रैल को आईपीसी की धारा 306 के तहत दर्ज किया गया था।
परिजनों और पड़ोसियों का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आहत होकर कविता ने यह कदम उठाया।
घटना के बाद कविता का शव सिविल अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा गया है, जहां परिजन हंगामा कर रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
महेश और कविता की मौत के बाद अब उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। पूरा परिवार लक्ष्मण मेला मैदान के सामने स्थित इलाके में रहता था। यह घटना न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी बन गई है, बल्कि पुलिस पर गंभीर सवाल भी खड़े कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601




