पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ, गोमती नगर – लखनऊ पुलिस ने आज सुबह गोमती नगर इलाके के सहारा होम पुल के नीचे दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ में सफलता प्राप्त की। यह मुठभेड़ बीते दिनों विपुल खंड और विवेक खंड में हुई पर्स स्नेचिंग की घटनाओं के संबंध में हुई। पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान मोनू राजपूत और महेश रावत नामक दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पास से असलहा, लूटा हुआ सामान और एक बाइक भी बरामद हुई। बदमाशों को घायल अवस्था में पकड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इस मुठभेड़ के संबंध में डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने कहा, “पुलिस की तत्परता और सूझबूझ के चलते मुठभेड़ सफल रही, और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।”
इस ऑपरेशन की सफलता ने इलाके में पुलिस की छवि को और मजबूत किया है। साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों पर काबू पाया जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से गोमती नगर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601