GovernmentState NewsUttar Pradesh

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी और संदीप न्यौपानी को लखनऊ एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दी अंतिम विदाई

लखनऊ, 24 अप्रैल 2025 — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी और नेपाल निवासी संदीप न्यौपानी के पार्थिव शरीर बुधवार देर रात लखनऊ एयरपोर्ट पर लाए गए। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।​

उपमुख्यमंत्री ने शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी को गले लगाकर कहा, “शुभम आपका ही नहीं, पूरे भारत का बेटा था। उसकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।” उन्होंने आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी रूह भी कांप उठेगी। ​

शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से कानपुर के हाथीपुर गांव भेजा गया, जहां ड्योढ़ी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी परिजनों से मिलने पहुंचे और कहा, “आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगी।” ​

नेपाल निवासी संदीप न्यौपानी के पार्थिव शरीर को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके बाद उन्हें उनके पैतृक निवास भेजा गया।​

यह आतंकी हमला देश के लिए एक गहरा आघात है, लेकिन शहीदों की शहादत से देशवासियों का संकल्प और भी मजबूत हुआ है कि आतंकवाद का समूल नाश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button