Biz & ExpoLife StyleState NewsUttar Pradesh

फीनिक्स यूनाइटेड, बरेली में “डेनिम फेस्ट” का धमाकेदार आगाज़

संवाददाता-प्रेम आर्यन

बरेली : फीनिक्स यूनाइटेड, बरेली में 18 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक रोज़ सुबह 11 बजे रात्रि 10 बजे तक “डेनिम फेस्ट” का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य मॉल में मौजूद प्रमुख डेनिम ब्रांड्स को एक साझा मंच प्रदान कर ग्राहकों को ट्रेंडिंग और प्रीमियम डेनिम कलेक्शन से रूबरू कराना है।

फेस्ट के दौरान मॉल के फैशन स्टोर्स में डेनिम का खास कलेक्शन उपलब्ध रहेगा, जिसमें लिवाइज़, पेपे जींस, मैक्स, लाइफस्टाइल, ग्लोबस, स्पायकर, मुफ्ती, जॉन प्लेयर्स, डी-कॉट, क्रिमसन क्लब, एलपी, एंड, न्यूमेरो ऊनो, यू.एस. पोलो असोसिएशन, ड्यूक, यूनाइटेड कलर्स ऑफ बेनेटन, ज़ूडियो, ट्रेंड्स, स्मार्ट बाज़ार, मदाम, पार्क्स, कैनरी लंदन, पैंटलून्स और कॉब जैसे प्रसिद्ध ब्रांड्स शामिल हैं।

इस अवसर पर ग्राहकों को विशेष प्रमोशनल ऑफर भी मिलेंगे—₹3,999 से अधिक की खरीदारी पर निश्चित उपहार और ₹10,999+ की खरीदारी करने पर ब्रांडेड रिस्टवॉच जीतने का सुनहरा मौका।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा कि बरेली में फैशन का तेजी से बढ़ता प्रभाव देखते हुए ये आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है। ‘डेनिम फेस्ट’ फैशनप्रेमियों को एक ही छत के नीचे स्टाइल, कंफर्ट और वैरायटी प्रदान करते हैं। इस तरह से हम अपने ग्राहकों को यहाँ विश्वस्तरीय खरीदारी के अनुभव उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार हैं।”

यह फ़ेस्ट मॉल में ब्रांड की पहचान बढ़ाने और ग्राहकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

  • डेनिम फैशन का स्टाइलिश संगम अब बरेली में
  • ₹3,999 या उससे अधिक की ख़रीदारी पर गिफ्ट और ₹10,999+ पर ब्रांडेड घड़ी जीतने का मौका

Related Articles

Back to top button