रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन, डिप्टी सीएम समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने किया भव्य स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके आगमन पर डिप्टी मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, तथा एमएलसी मुकेश शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका सौजन्य स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर आयोजित स्वागत समारोह में महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव और योगेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने रक्षा मंत्री को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। माना जा रहा है कि उनके दौरे के दौरान लखनऊ में कई महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जिनमें वे भाग लेंगे।
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही और एयरपोर्ट परिसर में स्वागत के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601