SocialState NewsUttar Pradesh

ट्रेन से कटकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक ने आत्महत्या की — शहर में सनसनी

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत ने सनसनी फैला दी है।

पहली घटना बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के टिकारी क्रॉसिंग की है, जहां गौरव नामक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने रेलवे ट्रैक के पास अपनी बाइक खड़ी की थी, जिस पर प्लास्टिक ग्लास और नमकीन रखा मिला, जिससे घटना की गंभीरता और भावनात्मक पहलू का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

वहीं दूसरी घटना थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में हुई, जहां एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है।

यह घटनाएं एक बार फिर से मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक तनाव और रेलवे सुरक्षा जैसे मुद्दों को सामने लाती हैं।

Related Articles

Back to top button