GovernmentState NewsUttar Pradesh

“कलयुग यही है, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे” – प्रमोद तिवारी का भाजपा और ईडी पर तीखा हमला

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आज लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक अहम प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर तीखा हमला बोला और नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार को फंसाने के प्रयासों की निंदा की।

प्रमोद तिवारी ने कहा, “कलयुग इसी को कहते हैं, कल ईडी ने चार्जशीट दाखिल की और मैं देख रहा हूँ कि बहुत से लोगों को इसके फैक्ट्स तक मालूम नहीं। यह मामला ऐसा है जैसे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।”

उन्होंने कहा कि 1942 में ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन का नेतृत्व कांग्रेस ने किया था, जबकि उस समय एक मात्र संस्था ने अंग्रेजों से मिलकर काम करने की लिखित बात की थी। आज वही संस्था कांग्रेस पर सवाल उठा रही है।

प्रमोद तिवारी ने विस्तार से बताया कि नेशनल हेराल्ड अखबार की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू, रफी अहमद किदवई और पुरुषोत्तम दास टंडन जैसे नेताओं ने देश की आवाज़ उठाने के लिए की थी। समय के साथ अखबार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई और उस पर कर्ज बढ़ गया।

उन्होंने बताया कि कुल 100 बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से 90 करोड़ रुपये की मदद एजेएल (AJL) को दी गई, जो बिजली बिल और अन्य संचालन कार्यों के लिए था।

यंग इंडिया को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर तिवारी ने कहा, “भाजपा झूठ बोल रही है कि यंग इंडिया ने एजेएल को टेकओवर किया। यह सरासर गलत है। यंग इंडिया भारत सरकार की नीति के तहत सेक्शन 25 के अंतर्गत बनी थी। इसमें 700 शेयरहोल्डर थे और यंग इंडिया केवल एक शेयरहोल्डर था। सेक्शन 25 के तहत कोई डायरेक्टर या चेयरमैन वेतन या लाभ नहीं ले सकता।”

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा, “भाजपा कोई एक भी बैंक अकाउंट या ट्रांजेक्शन दिखा दे जिसमें गांधी परिवार ने पैसा लिया हो। ये सब झूठ का पुलिंदा है।”

प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी 2013 से इस मामले को लेकर कोर्ट में थे, और 2020 तक केस लड़ते रहे। इसके बाद 2022 में ईडी ने जांच शुरू की और 2023 में प्रोविजनल अटैचमेंट का आदेश जारी किया।

उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया कि 365 दिन में चार्जशीट दाखिल करें, तब पूरे एक साल बाद यानी आखिरी दिन ईडी ने चार्जशीट फाइल की – “जिसमें कुछ भी नहीं है। अगर उनके पास कुछ होता तो पहले ही फाइल कर देते।”

Related Articles

Back to top button