Delhi - NCRGovernmentState News

दिल्ली में आयुष्मान योजना की शुरुआत: 2.35 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त इलाज, जेपी नड्डा ने कहा- “अच्छी और खराब सरकार में यही फर्क है”

नई दिल्ली, गुरुवार:
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना ‘आयुष्मान भारत योजना’ और ‘आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ को आखिरकार दिल्ली में गुरुवार से लागू कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने योजना की शुरुआत की और इसे दिल्ली के निवासियों के लिए एक “ऐतिहासिक दिन” बताया।

जेपी नड्डा ने कहा, “हम सबके लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय के इंतजार के बाद दिल्ली में अब ‘आयुष्मान भारत योजना’ और ‘आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन’ लागू हो गया है। अब दिल्ली के लगभग 2.35 लाख परिवारों को हर साल 10-10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।”

उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि यह दिन दिल्लीवासियों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि वह योजना जो देश के बाकी हिस्सों में वर्षों पहले शुरू हो चुकी थी, अब जाकर दिल्ली में भी लागू हो पाई है। नड्डा ने कहा, “अच्छी और खराब सरकारों के बीच यही फर्क होता है। एक गलत सरकार के कारण दिल्ली के लोग इस योजना से 10 साल तक वंचित रह गए।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को देशभर के पैनल में शामिल सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इसके जरिए न केवल इलाज की सुविधा मिलेगी, बल्कि हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जाएगा।

कार्यक्रम में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। दिल्ली में इस योजना के लागू होने से अब यहां के निवासियों को भी देश के अन्य राज्यों की तरह गुणवत्तापूर्ण और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

Related Articles

Back to top button