बरेली जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता -2025 का आयोजन 23 मार्च को

संवाददाता- प्रेम आर्यन
बरेली : बरेली शतरंज एसोसिएशन के द्वारा बरेली जिला शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च को माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल शिव गार्डन में किया जा रहा है एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-9 अंडर-11 अंडर-13 एवं अंडर-19 आयु वर्ग में 23 मार्च को सुबह 09:30 बजे शुरू होगी एवं शाम को 4:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा प्रत्येक आयु वर्ग में दो-दो बालिकाओं को भी मेडल से सम्मानित किया जाएगा एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रत्येक आयु वर्ग के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सीतापुर में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शतरंज चैंपियनशिप में बरेली का प्रतिनिधित्व करने के लिए बरेली शतरंज एसोसिएशन द्वारा भेजा जाएगा इच्छुक प्रतियोगी 22 मार्च 5:30 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं यह प्रतियोगिता 23 मार्च की सभा 9:30 पर शुरू हो जाएगी मीटिंग में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ कुमार अग्रवाल सचिव रामकिशोर, अभय मोहन शर्मा, नीरज रावत, अतुल मिश्रा, दिलीप राय, डॉक्टर शमीम अहमद एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी पंजीकरण एवं अधिक जानकारी के लिए एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर,
मो. 8077653538
अभय मोहन शर्मा,
मो.6397989282
नीरज रावत मो. 9634095834
से संपर्क कर सकते हैं I

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601