Sports

9 और 10 फ़रवरी 2025 को जनपद बरेली मे द्वितीय उषा मॉ राज्य स्तरीय महिला पावरलिफ्टिंग I

बरेली : चैंपियनशिप 2025 का होना सुनिश्चित हुआ है. जनपद बरेली से सत्येंदर सिंह अपनी माँ के नाम से हर वर्ष सिर्फ महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए और उनको मजबूत व फिटनेस के प्रेरित जाग्रत करने के लिए पावरलिफ्टिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जनपद बरेली के सचिव मुकेश कुमार के साथ व्यवस्थित रूप से करवाते है. सत्येंद्र सिंह का कहना है कि आज भी कुछ लोग ये समझते है कि क्या महिलाये भी वेट उठा सकती है, कुछ लोग सोचते है कि ये महिलाओ के बस की बात नहीं, जो भी ऐसा सोचते है वो सभी इस प्रतियोगिता को देखने अवश्य आये. जनपद बरेली के पावरलिफ्टिंग के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि जानपद बरेली की जो भी खिलाडी पावरलिफ्टिंग मे प्रतिभाग करना चाहती है वो सभी दिनाक 9 फरवरी को ऊषा माँ फिटनेस स्टूडियो रहपुरा रोड विपिन हॉस्पिटल के पास मिनी पाई पास रोड प्र शाम मे 5 से 9 के बीच मे अपना आधार कार्ड और 2 फोटो के साथ अपना बॉडी वेट देने हेतु पहुंचे. यादि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे मुकेश कुमार से 9719127109 पर संपर्क कर सकते है. पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता मे बैठक, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट करना होता है जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को तीन तीन चांस मिलते है. पावरलिफ्टिंग पूर्ण रूप से ताकत और खुद को मजबूत बनाने का खेल है. ये प्रतियोगिता 43 47 52 57 63 69 76 84 और प्लस 84 भार वर्गो मे आयोजित होंगी और 14-18, 19-23, ओपन और प्लस 40 आयु वर्ग मे आयोजित होंगी. प्रतियोगिता का कार्यक्रम इस प्रकार है – 9 फरवरी को शाम 5 बजे से बॉडी वेट होगा और 10 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 43 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता आरम्भ हो जायेगी I

Related Articles

Back to top button