EducationEntertainmentUttar Pradesh

जी आर एम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह “स्वस्ति” आयोजित।

संवाददाता- प्रेम आर्यन

*जूनियर्स ने सीनियर्स से कहा “ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे”

बरेली : श्री गुलाबराय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल आयोजित किया गया। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली एवम विशिष्ट अतिथि निदेशक त्रिजित अग्रवाल रहे।
वरिष्ठ गणित शिक्षक प्रकाश भट्ट एवं हिन्दी शिक्षिका सीमा मोइत्रा, नए सत्र के हेड ब्वॉय एवम हेड गर्ल ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात 11वीं कक्षा के ही विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य, समूह नृत्य, एकांकी, गायन एवं वादन के माध्यम से अपने सीनियर्स का भरपूर मनोरंजन किया। 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मज़ेदार गेम जोन का आयोजन भी किया गया जिसका सीनियर्स ने लुत्फ उठाया। बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामना सन्देशयुक्त क्लास फोटोग्राफ के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किये गए।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विद्यालय प्रबंधक श्री जौली ने अपने संबोधन में कहा कि 12वीं के विद्यार्थियों को अब सही मायने में ज़िन्दगी का सामना करना है और इस कार्य में विद्यालय में सीखी गयी नैतिकता व अनुशासन ही काम आएंगे। उन्होंने कहा कि सही मायने में तो अब उन्हें दुनिया को दिखाना है कि उनमें कितना टैलेंट है। उन्होंने कहा कि जिंदगी का निर्माण भी भवन निर्माण की तरह ही है, जिसमें नींव जितनी मज़बूत होगी, इमारत उतनी ही शक्तिशाली बनेगी। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी में हमेशा माता पिता का सम्मान बनाए रखना क्योंकि उनके आशीर्वाद से सब कुछ संभव है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह रावत ने सभी विद्यार्थियों का आह्वान किया कि मानवीय मूल्यों व ईमानदारी को सर्वोपरि रखने से ही जीवन में श्रेष्ठता प्राप्त की जा सकती है और यही उन्हें जीवन में सदैव अपनाए रखना है। उन्होंने कहा कि स्कूल लाइफ खत्म होने के साथ ही रोक-टोक भी खत्म, लेकिन अब सारे निर्णय समझदारी से लेने का समय आ गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि परिश्रम तो मायने रखता ही है, साथ ही यह भी आवश्यक है कि हम किस जगह पर हैं, यह अधिक महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर पारुल अग्रवाल, जूनियर विंग की समन्वयक विनीता सक्सेना जी एवं सभी स्टॉफ मेम्बर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन मनीष भसीन और शेफाली सक्सेना के निर्देशन में लावण्या, श्रेष्ठा, केशवी, भव्या, अंशिता, आराध्या, अनंत और प्रथा ने किया।

कार्यक्रम की समन्वयक मणि साहनी एवं मुग्धा बिष्ट थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्यारहवीं कक्षा के सभी कक्षाध्यापकों एवं विद्यार्थियों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button