GovernmentUttar Pradesh

बरेली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे जनविरोधी और निराशाजनक बताया।

संवाददाता प्रेम आर्यन

बरेली : मिर्ज़ा अशफ़ाक सकलैनी ने कहा कि इस बजट में अमीरो , उधोगपतियो का विषेश ध्यान रखा गया है इस बजट से बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश को निराशा मिली है यह बजट सिर्फ और सिर्फ बिहार के चुनावो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस बजट में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ भी नहीं कहा गया।

बढ़ती बेरोजगारी से पनपी निराशी भारत की सबसे बड़ी समस्या है। जातीय जनगणना देश की सबसे बड़ी मांग हैं जिसमें वंचित समाज का हित निहित है उसका ज़िक्र तक इस सरकार ने नहीं किया। सरकार को जवाब देना पड़ेगा।

उच्च शिक्षा को ग्रामीण भारत तक पहुंचाने की कोशिश नहीं दिखती। न ही स्वास्थ्य के लिए कुछ विशेष जबकि कैंसर इस दौर की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरी है।

उत्तर प्रदेश के लिए कुछ नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार अपने हर बजट में विकास को चुनावी राज्यों के हिसाब से परिभाषित करती है। यह विकास की परिकल्पना से धोखा है। यूपी का पीतल उद्योग, बर्तन उद्योग, चूड़ी उद्योग, चमड़ा उद्योग और मोदी जी जहां से चुनकर आते हैं वहां बुनकरों के हालात पर बजट में कोई व्यवस्था नहीं दिखती है

खेल को बढ़ावा देने के प्रति भी यह सरकार गंभीर नहीं दिखी। किसान आज भी एमएसपी की गारंटी के लिए दिल्ली की चौखट पर संघर्ष कर रहा है लेकिन उसके संघर्ष को भुला दिया गया है यह पूरी तरह से युवा,बिरोधी, किसान,विरोधी ,बजट है

यह बजट छलावा है, धोखा है, झूठा लगता है। जनता के हितों से परे है।

राजेन्द्र सागर प्रवक्ता
( कांग्रेस ) ने कहा आज आम बजट में चुनाव के मद्देनजर नजर रखते हुए जनता के विश्वास को जीतने की कोशिश की गई है क्योंकि विपक्ष ने राहुल गांधी जी ने जिस तरीके से जनता के साथ हो रही लूट की संसद में पुरजोर आवाज उठाई और सड़क पर संघर्ष किया जिसका परिणाम है आम बजट 2025.

Related Articles

Back to top button