GovernmentUttar Pradesh

पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में नगरीय प्रशिक्षण शोध संस्थान की प्रबंध मंडल बैठक में भाग लिया। गोरखपुर के महापौर और पीलीभीत की पालिकाध्यक्ष भी सदस्य हैं।

संवाददाता : प्रेम आर्यन

बरेली:- यूपी के पीलीभीत जनपद की पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान लखनऊ के संविधान एवं नियमावली के अंतर्गत प्रबंध मंडल की बैठक में प्रतिभा करने लखनऊ पहुंची। प्रबंध मंडल की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए।
बैठक नगरीय प्रशिक्षण शोध संस्थान लखनऊ के भवन परिसर में स्थित पंचम तल सभा कक्ष में आयोजित हुई।
नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ के संविधान नियमावली के प्रबंध मंडल की बैठक में गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, पीलीभीत की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ इंद्रजीत सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बक्शी का तलाब लखनऊ इंद्रभान, अध्यक्ष नगर पंचायत कानपुर देहात अंशु त्रिपाठी और उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण लखनऊ में बैठक में प्रतिभाग किया।
नगरीय प्रशिक्षण शोध संस्थान प्रबंधन मंडल की तृतीय बैठक में लिए गए निर्णय के सापेक्ष अनुपालन आख्या पर अनुमोदन दिया गया।


वर्ष 2025- 26 हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर पर विचार विमर्श किया गया।
प्रति नियुक्ति के आधार पर भरे जाने वाले पदों हेतु अहर्ता की नियम व शर्तों के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
नगर विकास विभाग के अंतर्गत अधिकारियों कर्मचारियों को बाधक प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु विधि विशेषज्ञ को लिए जाने का प्रस्ताव रखा गया।
नगरीय एवं शोध संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ के परिसर में एक गेस्ट हाउस का निर्माण किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया गया।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय के विवरण को अनुमोदन प्रदान किया गया और आगामी वित्तीय वर्ष 2025 – 26 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया।
इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button