“मोहनपुर गांव में निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण”

बरेली : डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने सेहत की पाठशाला मुहिम के अंतर्गत मोहनपुर गौटिया गांव में किशोरियों और महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड बांटे। उन्होंने कहा कि अक्सर महिलाएं पूरे परिवार का ध्यान रखते-रखते अपना ध्यान रखना भूल जाती हैं। इस कारण उनकी सेहत खराब रहने लगती है। महिलाओं और बेटियों को बाहरी और आंतरिक स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता ही स्वस्थ रहने का रास्ता है। महिलाओं और बेटियों को इस बात को याद रखना होगा। उन्होंने बताया कि वह लगातार गांव – गांव जाकर नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। यदि किसी को भी पैड की आवश्यकता है तो वह उनसे सीधे संपर्क कर सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601