Social

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

पारापुलिस, जनपदीय क्राइम ब्रांच एवं लखनऊ पश्चिम जोन की क्राइम ब्रांच की टीम को संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र पर के नहर तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की मोहन की तरफ से पेशेवर एवं शातिर बदमाशों का गैंग जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट, हत्या,जहर खुरानी एवं अपहरण जैसे गंभीर अपराध करने के आदी हैं ,आ रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं इस सूचना पर जब तीनों टीमों के द्वारा आगरा एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के निकट मौदा मोड़ के पास चेकिंग शुरू की तो एक स्विफ्ट डिजायर कारमें आ रहे तीन व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिए जिनको रोकने पर पुलिस टीम पर उनके द्वारा जान मारने की नीयत से फायर किया गया जिसमें पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई जिसमें दो बदमाश मौके पर गोली लगने से घायल हो गए तथा एक बदमाश गाड़ी से निकलकर अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की तरफ भाग गया जिसको पकड़ने के लिए एक टीम को कांबिंग हेतु लगाया गया है घायल बदमाश का नाम क्रमशः अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी पश्चिम पट्टी कंधरापुर थाना कंधरापुर जनपद आजमगढ़ एवं कमलेश पासवान पुत्र विशुन धारी पासवान निवासी बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पाया गया जिनके कब्जे से एक-एकअदद तमंचा 315 बोर एवं जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ यह दोनों बदमाश थाना पारा के दिनांक 7 जनवरी को नवाबगंज गोंडा में कार्यरत प्रधानाचार्य के पद पर श्री कृष्ण कुमार सिंह के अपहरण एवं नशीली पदार्थ देकर उनसे पैसा लूटने के मामले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे जिनको चेकिंग के दौरान आज गिरफ्तार किया गया उनके पास से प्रिंसिपल कृष्ण कुमार की लूटी गई मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कर भी बरामद हुआ है तीसरा फरार बदमाश रमाशंकर पॉल पुत्र रामजीत पॉल निवासी काकोर गहना थाना सरायख्वाज जौनपुर है घायलों को इलाज हेतु लोग बंधु अस्पताल भिजवा दिया गया है घायल बदमाशों के विरुद्ध आजमगढ़ और जनपद अयोध्या में लगभग 12 मुकदमे दर्ज है

Related Articles

Back to top button