GovernmentHaryana

भाजपा के नेतृत्व में सरकार द्वारा छात्राओं को घर से कॉलेज/विश्वविद्यालय तक सुरक्षित सफर करवाया मुहैया

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार द्वारा छात्राओं को गांव से कॉलेज व गांव से विश्वविद्यालय तक परिवहन विभाग की बसों में सुरक्षित सफर की सुविधा मुहैया करवाई गई है। सरकार द्वारा छात्राओं को परिवहन विभाग की बसों में 150 किलोमीटर तक बस पास सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि एक दलित छात्रा ने उन्हें परिवहन मंत्री के समय पत्र लिखा था कि वे 60 किलोमीटर से ज्यादा दूर कॉलेज होने की वजह से कई बार कॉलेज में नहीं पहुंच सकी क्योंकि वह बस का किराया देने में असमर्थ थी और उपस्थिति कम होने की वजह से वह परीक्षा में फेल हो गई। जब उन्होंने यह पत्र तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनाया तो उन्होंने बस पास की दूरी को 150 किलोमीटर करने की स्वीकृति प्रदान की। सरकार द्वारा स्नातक तक छात्राओं की फीस माफ की गई है तथा 20 किलोमीटर के क्षेत्र में सरकारी या निजी महाविद्यालय स्थापित किए गए है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रणबीर ढाका, दिनेश शास्त्री, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राज कमल सहगल, नागेंद्र शर्मा, सुरेश किराड़, पहरावर के पूर्व  सरपंच प्रवीन सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button