SocialUttar Pradesh

भीम ब्रिगेड सेवा संघ के सौजन्य से ग्राम महेशपुर पोस्ट चौवारी में निर्धन एवं गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रारम्भ की गई

बरेली : सर्वसमाज के निर्धन छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर को ऊंचा करने के लिए नि:शुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई है जिसमें हमारे ग्राम पंचायत में निर्धन आर्थिक कमजोर परिवार के बच्चों को दो घंटे निःशुल्क कक्षाएं संचालित हो गई है।
निःशुल्क कक्षाएं – सामाजिक,शैक्षिक, सांस्कृतिक संस्था भीम ब्रिगेड सेवा संघ के सौजन्य से ग्राम महेशपुर पोस्ट चौवारी में प्रारम्भ की गई हैं। संस्था का उद्देश्य सर्व समाज के निर्धन छात्र छात्राओं को शैक्षिक स्तर बेहतर बनाने के लिए की गई हैं।
आज के प्रतियोगी समय में बच्चों का चहुंमुखी विकास अत्यंत आवश्यक है इन विशेष कक्षाओं से बच्चों को विद्यालय के अतिरिक्त शैक्षिक ज्ञान स्तर अच्छा होगा जोकि अत्यंत आवश्यक है।
हमारी इन कक्षाओं में बच्चे के स्तर को जांच कर उसकी समस्याओं का समाधान किया जाता है। हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान के साथ-साथ नैतिक शिक्षा,सामान्य ज्ञान पर भी जोर दिया जाता है।
वर्तमान में ग्राम पंचायत में तीन अलग-अलग स्थानों पर ये कक्षाएं संचालित हुईं हैं।
शिक्षिका कुमारी चांदनी कुमारी सोनी कुमारी स्वाति कुमारी गोमती शिक्षक नंदू हिमांशु सहयोगी महेश सागर राजेश सागर सतीश सागर अजय सागर विजय सागर एवं समस्त टीम के कार्यकर्ता मैज़ूद रहे I

Related Articles

Back to top button