SocialUttar Pradesh

सेहत की पाठशाला में बांटे निशुल्क सेनेटरी पैड

बरेली। रामनगर गांव में रविवार को सेहत की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन बालिका शिक्षा और सुरक्षा अभियान चला रहे माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने किया। डॉ सौरभ अब तक 12000 से ज्यादा किशोरियों और महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड बांट चुके हैं। डॉ सौरभ ने सभी महिलाओं और बेटियों को बाहरी और आंतरिक स्वच्छता के बारे में बताया। कहा कि सेहत आपका अपना अधिकार है। इसके विषय में आपको ही जागरूक होना है। यदि आप खुद को स्वस्थ नहीं रखेंगे तो जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल होगा। खुद तो पीछे रह ही जाएंगे, आपका परिवार भी पिछड़ जाएगा। इस लिए खुद की सेहत का ध्यान रखिये। सेनेटरी पैड का अवश्य इस्तेमाल करिये। बता दें कि डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल वर्ष 2020 से बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। अभी तक वह लगभग 12 हज़ार बालिकाओं और महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचा चुके हैं। डॉ सौरभ ने 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल क़िले की प्राचीर से दिए भाषण को सुना था। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सेनेटरी पैड का ज़िक्र किया था। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनकर सौरभ ने निशुल्क वितरण का कार्य शुरू किया और अब विभिन्न स्कूल कॉलेजों के साथ-साथ वंचित वर्ग के गली मोहल्लों में जाकर वितरण करते हैं।

Related Articles

Back to top button