EducationGovernmentUttar Pradesh

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 का 57 अधिवेशन एवं निर्वाचन

लखनऊ में आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 का 57 अधिवेशन एवं निर्वाचन धूमधाम से लखनऊ के दारूसफा के कमान हाल में संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश भर से आए हुए संघ के लोगों ने 3 वर्ष बाद बैठक की साथ ही निर्वाचन भी हुआ जिसमें सभी लोगों के एकमत से निर्विरोध अध्यक्ष और महामंत्री को चुना गया।वही महामंत्री ने कहा निर्वाचन के बाद हमारा संगठन हम सब मंडलस्तरीय दौरा करेंगे मांगलिक कार्यक्रम करेंगे अन्य जनपद में अपने जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री को सक्रिय करके एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसमें 2004 की जो विशिष्ट पीसी पुरानी पेंशन और अन्य शिक्षकों को जो पुरानी पेंशन स्कीम है उसका लाभ मिले और हमारा संगठन अटेवाके साथ के साथ ओर जो भी संगठन पुरानी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है हम उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर यह लड़ाई लड़ेंगे । साथी इस मौके पर आए हुए लोगों ने महामंत्री व अध्यक्ष को माला पहनकर उनका स्वागत भी किया।

Related Articles

Back to top button