GovernmentSocialUttar Pradesh

पणजी पहुंचकर मंत्री दारा सिंह चौहान एवं रामकेश निषाद ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित गोवावासियों को महाकुंभ-2025 में आने के लिए किया आमंत्रित

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ-2025 में आने का आमंत्रण देने हेतु  प्रदेश के कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे। उन्होंने गोवा के राज्यपाल श्री पी0एस0 श्रीधरन पिल्लई एवं मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंटकर प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ-2025 में आने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही रोड-शो एवं प्रेसवार्ता के माध्यम से गोवावासियों से अधिक से अधिक संख्या में महाकुम्भ में आने के लिए आमंत्रित किया।


मंत्रिगणों ने पणजी में आयोजित रोडशो के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ धार्मिक आस्था का केन्द्र है तथा भारत की सांस्कृतिक, अध्यात्मिक चेतना का स्पंदन है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ को हरित, स्वच्छ और डिजिटल बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसमें स्मार्ट पार्किंग, सीसीटीवी आधारित निगरानी और डिजिटल खोया-पाया केंद्र इत्यादि सुविधाएं की गई हैं।

Related Articles

Back to top button