GovernmentUttar Pradesh

मेरठ-बड़ौत राज्य मार्ग संख्या-119 के किमी0 35 में हिण्डन नदी पर नये सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य हेतु रू0 16 करोड़ 82 लाख 70 हजार स्वीकृत

उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत जनपद बागपत में मेरठ-बड़ौत राज्य मार्ग संख्या-119 के किमी-35 में डिण्डन नदी पर क्षतिगस्त सेतु स्थान पर नये सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य हेतु कुल रू0 16 करोड़ 82 लाख 70 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुये वित्तीय वर्ष 2024-25 रू0 08 करोड़ 41 लाख 35 हजार की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
   जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ली जाय। साथ ही शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता तथा निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण कराये जाने की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग/कार्यदायी संस्था की होगी। शासनादेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त करने के उपरान्त ही कार्य प्रारम्भ किया जाय।

Related Articles

Back to top button