GovernmentUttar Pradesh

संविधान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन

आज संविधान दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि युवा कल्याण एवं खेल विभाग के माननीय मंत्री श्री गिरीश यादव जी थे

एवं मंच पर उपस्थित श्री आलोक कुमारIAS प्रमुख सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग श्री सुभाष एल वाई IAS सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग श्री सुनील वर्मा विशेष विशेष सचिव युवा कल्याण एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार महेंद्र सिंह सिसोदिया राज्य निदेशक माय भारत एनवाईकेएस श्री अशोक कनौजिया संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग श्रीमतीमंजू सिंह SLO NSS क्षेत्रीय निदेशक श्री समर बहादुर सक्सेना nss आदि उपस्थित थे लगभग 1200 युवाओं ने पदयात्रा में भाग लिया

Related Articles

Back to top button