GovernmentPunjab
विस अध्यक्ष ने एडीजीपी के साथ विधान सभा परिसर का निरीक्षण

चंडीगढ़, विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को सीआईडी प्रमुख एडीजीपी आलोक मित्तल और एडीजी सौरभ सिंह के साथ विधान सभा परिसर का जायजा लिया। दौरान उन्होंने सीआईडी प्रमुख के साथ सुरक्षा मानकों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश भी दिए। वे सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारत प्रत्येक प्वाइंट पर गए। पंजाब के साथ सांझा 7 प्वाइंट का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस बीच उन्होंने विधान सभा स्टाफ के साथ बैठक की, जिसमें सत्र को सफल बनाने के लिए तमाम व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए। कल्याण ने कहा कि सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।




