Biz & ExpoUttar Pradesh

वेडिंग फेस्ट पर फीनिक्स यूनाइटेड में पाएं ढेरों उपहार

दीपावली के अवसर पर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल, बरेली की ओर से दिए गए ऑफर्स का फायदा उठाने में अगर आप भी चूक गए हैं तो परेशान न हों। इस बार फीनिक्स यूनाइटेड आपके लिए वेडिंग फेस्ट लेकर आया है, जिसमें खरीदारी कर ढेरों ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर्स लगभग 25 से अधिक ब्रांड्स पर दिए जा रहे है।

15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2024 तक चलने वाले फ़ीनिक्स वेडिंग फेस्ट में ख़रीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए ढेरों उपहार जीतने का मौका है। प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक फ़ीनिक्स यूनाइटेड में ₹11,999 या अधिक की निश्चित ब्रांड पर ख़रीदारी करने वाले सभी ग्राहकों को निश्चित उपहार मिलेंगे।

वेडिंग फेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए फ़ीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन बताया कि फ़ीनिक्स यूनाइटेड की ओर से वेडिंग सीजन को देखते हुए यह तैयारी की गई है। जहां पर कस्टमर्स की एक ही जगह पर सभी जरूरतें पूरी हो जाएं। उन्हें शेरवानी से लेकर लहंगा व अन्य चीजों के लिए अलग-अलग जगहों के चक्कर न लगाना पड़ें, इसका भी खास ध्यान रखा गया है।

विवाह की यादें जीवन के सुनहरे दिनों की शुरुआत होती हैं। यह बात फ़ीनिक्स यूनाइटेड बखूबी समझता है। विवाह की तैयारियों का अनुभव लोगों के लिए यादगार हो इसके लिए हम ऐसे शानदार उपहार लेकर आए हैं, जिनसे आपकी ख़ुशियां कई गुना बढ़ जाएं।

उन्होंने बताया कि फ़ीनिक्स वेडिंग फेस्ट में सबसे अधिक मूल्य की ख़रीदारी करने वाले सर्वश्रेष्ठ ग्राहक को एक ब्रांडेड घड़ी के उपहार से सम्मानित किया जाएगा, जो हमेशा उसे इस यादगार पल की याद दिलाता रहे।

Related Articles

Back to top button