NationalUttar Pradesh

‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’

‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ , मंगलवार, 12 नवम्बर 2024, अपरान्हः 1.00 बजे, सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस ऑडिटोरियम, निकट SRS मॉल, विशाल खण्ड-2, गोमती नगर, लखनऊ के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेन्स को कवर करने हेतु।

‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 25वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आगामी 22 से 24 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, संसद सदस्य मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् इस सम्मेलन में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन की संयोजिका, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी इस ऐतिहासिक सम्मेलन की विस्तृत जानकारी पत्रकार बन्धुओं को देना चाहती हैं। इस हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन कल CMS गोमतीनगर, निकट SRS मॉल, विशाल खंड 2 के ऑडिटोरियम में किया गया है।

Related Articles

Back to top button