आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बरेली का हुआ गठन
बरेली : अक्सर गली-मोहल्ले और फिल्मों में आपने लोगों को पंजा लड़ाते देखा होगा मगर इससे मेडल जीतते शायद ही देखा हो। अब यह भी होने जा रहा है। आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश पूरे स्टेट में इस खेल को बढ़ावा दे रहा है बरेली में डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल को संगठन का अध्यक्ष और अकमल खान को सचिव चुना गया है।
मोबाइल और इंटरनेट का युग आने से पहले पंजा लड़ाना युवाओं में बेहद लोकप्रिय था। अक्सर स्कूल टाइम में खाली वक्त में युवा पंजा लड़ाते रहते थे। जिम आदि में पंजा लड़ाकर नवयुवक अपनी शक्ति का परिचय देते थे लेकिन इसको खेल के रूप में उस तरह से मान्यता नहीं मिली थी। एक बार पहले इसको संगठित रूप देने का प्रयास हुआ था मगर लोगों को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। अब आर्म रेसलिंग को एक खेल के रूप में स्थापित करने के लिए आर्म रेसलिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश का गठन हो गया है। मनोज वर्मा को इसका अध्यक्ष और शाहवेज अली को महासचिव चुना गया है। बरेली के अकमल खान इस संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष बने हैं। जिला स्तर पर अकमल खान संगठन के सचिव होंगे जबकि माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल अध्यक्ष के रूप में काम देखेंगे।
युवा जीत सकेंगे मेडल: अकमल
अकमल ने बताया कि आर्म रेसलिंग एक ऐसा खेल है जिसको आम तौर पर सभी पंजा लड़ाने के नाम से जानते हैं। इसको अब खेल का रूप मिल चुका है, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेडल जीतने को मिलेगा।
खिलाड़ियों को दी जाएगी जानकारी: सौरभ
जिला अध्यक्ष डॉक्टर सौरव कुमार अग्रवाल ने कहा,आर्म रेसलिंग खेल को बढ़ावा देने के लिए हम लोग कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसमें खिलाड़ियों को नियमों की जानकारी दी जाएगी। रेफरी सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए रेफरियों का चयन होगा। जल्द ही राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601