तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद इमरान खान (3) विकेट की अगुवाई में उपयोगी गेंदबाजी से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सीवीसीएल को 39 रन से हराया। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज नूर ने 45 गेंदों पर 10 चौके से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। करुणेश उपाध्याय ने 34 गेंदों पर 8 चौके से 49 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी की। मोहम्मद इमरान खान ने 23 रन जोड़े।
सीवीसीएल से संजय गिरि को 3 विकेट की सफलता मिली। जवाब में सीवीसीएल 8 विकेट पर 161 रन ही बना सका। संजय गुप्ता ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए।देवेश कुलश्रेष्ठ ने 23 व आशुतोष श्रीवास्तव ने 25 रन जोड़े लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। क्रिकेट बड्डीज से मोहम्मद इमरान खान को तीन व अखिलेश अग्रवाल को दो विकेट की सफलता मिली।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601