GovernmentTour & Travel

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुम्भ-2025 की ऐतिहासिक सफलता तथा वैश्विक स्तर का आयोजन

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर महाकुम्भ-2025 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए अनुरोध किया है।
केन्द्रीय मंत्री को लिखे गए पत्र में जयवीर सिंह ने कहा कि अगले साल महाकुम्भ 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसको अलौकिक एवं यादगार बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। इस महा धार्मिक समागम में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इसके अलावा विदेशों में हिन्दू बाहुल्य देशों से भी श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक एवं धार्मिक पुण्य प्राप्त करने के लिए सनातन संस्कृति से जुड़े श्रद्धालुओं को प्रेरित करने के लिए भारत स्थित विदेशी राजदूतों को भी निमंत्रण भेजा गया है।


श्री जयवीर सिंह ने यह भी लिखा है कि महाकुम्भ को वैश्विक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार राजदूतों, उच्चायुक्तों को निमंत्रण भेजा है। इस मेले की महत्ता एवं भव्यता को देखते हुए आपसे अनुरोध है कि भारत में विदेशी राजदूतों को अपनी ओर से आग्रह करने का कष्ट करें, जिससे महाकुम्भ सांस्कृतिक एवं अध्यात्मिक प्रचार-प्रसार के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच बन सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित राजदूतों को पत्र भी भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button