GovernmentPoliticsSocialUttar Pradesh

वाराणसी में एबीसी सेन्टर की स्थापना और डॉग केयर सेन्टर के निर्माण के लिए 1.05 करोड़ रुपये स्वीकृत

शासन ने नगर निगम वाराणसी में ए0बी0सी0 सेन्टर की स्थापना एवं उसके अंतर्गत डॉग केयर सेन्टर के निर्माण कार्य के लिए 1.05 करोड़ रुपये की अवशेष धनराशि अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह धनराशि एनीमल बर्थ कन्ट्रोल परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई है। परियोजना की कुल लागत 1.85 करोड़ रुपये है। स्वीकृत धनराशि कार्यों के लिए नामित कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0, उ0प्र0 जल निगम नगरीय को हस्तांतरित की जायेगी। धनराशि का व्यय शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में किया जायेगा।
एनीमल बर्थ कन्ट्रोल परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के समस्त नगर निगमों में (लखनऊ और अयोध्या को छोड़कर) ए0बी0सी0 सेन्टर के निर्माण हेतु 1.85 करोड़ रुपये लागत की दर से कुल 27.75 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें से वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त के रूप में इन सभी नगर निगमों को 80 लाख रुपये की दर से 12 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button