90 मिनट का रेस्क्यू ऑपरेशन: आग लगते ही 225 मरीजों को शिफ्ट किया गया

लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया और करीब 90 मिनट के भीतर 225 मरीजों को सुरक्षित रूप से दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक वायरिंग पैनल से शुरू हुई। कुछ ही मिनटों में धुआं कई वार्डों में फैल गया। जैसे ही आग की खबर फैली, अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी और मरीजों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी।
अस्पताल के स्टाफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस और मेडिकल इमरजेंसी टीमों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। 225 मरीजों को पास के बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और KGMU में शिफ्ट किया गया। गंभीर हालत वाले मरीजों को सबसे पहले प्राथमिकता दी गई।
दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अस्पताल की इमारत को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और अस्पताल प्रबंधन से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए हैं।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601