5 फादर जेरोम ममैोरियल बास्केट बॉल टूर्नामंेट का आयोजन
बरलेी के कैथोलिक डायसिस षिक्षा आयोग की ओर से दोदिवसीय 5 जीफादर जेरोम मैमोरियल बास्केट बॉल
टूर्नामेटं-2022-23 का शुभारंभ दिनांक 2 दिसम्बर, 2022 को विशप कॉनराड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 63
कैंट, बरलेी में फादर हरेोल्ड डी कुन्हा की अध्यक्षता में अत्यधिक हर्षोलाश से किया गया।
प्रतियोगिता के
मुख्य अतिथि श्री कुणाल रोहिला, डी.ई.ओ. कैंट ने दीप प्रज्जवलित करके और गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता
का शुभारंभ किया। साथ ही अपने आर्शीवचनों से प्रतिभागियो का उत्साहवर्धन भी किया। टूर्नामेटं का
आगाज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ । स्कूल के बच्चो ने सामूहिक स्वागतनृत्य प्रस्तुत कर दर्षक दीर्घा
में बैठ े अतिथियो ं को मत्रं मुग्ध कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जॉन किंग भरत ने छात्रों को आपसी सौहार्द की भावना से विजय प्राप्तकरने
का आर्षीवाद दिया।
प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड के लगभग 15 स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभागिता
की। जिसमे ं किच्छा, काठगोदाम, बरलेी, काषीपुर से बालिका वर्ग की टीमे ं तथाकिच्छा, काठगोदाम,
नवाबगजं , औरकाषीपुर से बालक वर्ग की टीमोंनेजोष व उमंग से प्रतियोगिता मं ेश्रेश्ठप्रदर्षन
कर दर्षको ं का ेरोमांचित कर दिया।
शुक्रवार को पहले दिन उद्घाटन मैच मे बालक वर्ग का पहला मकुाबला bishop Conrad cantt and
bishop dohna की टीम के बीच हुआ।जिसमं Abishop cantt की टीम ने उत्कृश्ट खेल का प्रदर्षन करते
हुए टीम को पराजित किया।
कार्यक्रम के समन्वयक डेविड मसन और फादर संतोश रहे। कार्यक्रम का संचालन मलीटंडन, वंदना
पूनम शर्मा और हिमांशु पंत ने किया।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601