Uttarakhand

उत्तराखंड में 42 जगह लॉक डाउन, सख्ती से भड़क उठे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

हरिद्वार के कुम्भ क्षेत्र में साधुओं की जिद की वजह से जांच बंद है फिर भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आज के जांच नतीजों के हिसाब से देहरादून फिर टॉप में है। यहां एफआरआई परिसर में भी लॉक डाउन हो गया है। इस तरह प्रदेश में ऐसे इलाकों की संख्या अब 42 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना से 5 और मौते हुई।

उत्तराखंड में शुक्रवार को संक्रमण के 748 नए मामले मिले। संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक 106246 तक पहुंच गया है।
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो—दो और जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
देहरादून में सबसे अधिक 335 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 229।

उत्तराखंड में अब कंटेनमेंन जोन की संख्या 42 हो गई है। इनमें देहरादून में 25, हरिद्वार में छह, नैनीताल में दस, टिहरी में एक कंटेनमेंट जोन है। इन स्थानों पर लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक वस्तु के लिए परिवार का एक सदस्य ही मोबाइल वेन तक जा सकता है।

भड़क उठे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष

कुंभ में भी कोरोना वायरस का असर दिखने लगा है और इसी को लेकर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के कुंभ में स्नान करने श्रद्धालु नहीं आ पाएंगे । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज ने इसको लेकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई है उन्होंने कहा है कि प्रदेश की बॉर्डरों में जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनके साथ पुलिस अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है । इसकी शिकायत हमने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी की है साथ ही उन्होंने कहा कि जब आप लोगों को कुंभ के लिए निमंत्रित दे रहे हैं तो उन्हें वापस क्यों भेजा जा रहा है जो ना प्रदेश के लिए अच्छा है ना कुंभ के लिए।

Related Articles

Back to top button
Event Services