तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
मैन ऑफ द मैच अनिल सिंह (2 विकेट, 48 रन) के आलराउंड खेल से एसएमआर क्लब ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तारिक क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से शिकस्त दी।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर तारिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए। डा.प्रियेश ने 46 गेंदों पर 4 चौके से सबसे ज्यादा 49 रन जोड़े। जसविंदर सिंह ने 25 व मयंक ने 19 रन का योगदान किया।
एसएमआर क्लब से अनिल सिंह व ईशा शेख को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में एसएमआर क्लब ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिल सिंह ने 49 गेंदों पर 2 चौके व 4 छक्के से 48 रन, जावेद ने 26, अजय कुमार लाल ने 20 व रेहान ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। तारिक क्रिकेट क्लब से हनी जाफरी को दो विकेट की सफलता मिली।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601