तृतीय अधीर दुबे टी-20 क्रिकेट : लाइव टीवी एक्सप्रेस ने एसएमआर को 11 रन से हराया

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनय सिंह व प्रतीक तिवारी (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से लाइव टीवी एक्सप्रेस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को 11 रन से हराया।
पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर लाइव टीवी एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए। साकेत मिश्रा ने 27 गेंदों पर 5 चौके से सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए।
इससे पहले पीयूष कुसुमवाल ने 34 व अरविंद वर्मा ने 33 रन का योगदान किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। जवाब में एसएमआर क्लब 8 विकेट पर 167 रन ही बना सका। राशिद ने 35 गेंदों पर 5 चौके व 5 छक्के से 70 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।
अजय कुमार लाल ने 31 गेंदों पर 3 चौके व 1 छक्के से 40 रन जोड़े लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लाइव टीवी एक्सप्रेस से विनय सिंह ने 4 ओवर में 20 रन व प्रतीक तिवारी ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3-3 विकेट झटके।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601