GovernmentUttar Pradesh

राजकीय आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेले में 310 प्रशिक्षार्थी चयनित

राजकीय आईटीआई, अलीगंज में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मेले में पहले दिन 9 दिसंबर को आयोजित लिखित परीक्षा में 1125 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 453 प्रशिक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
10 दिसंबर को इन प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार कंपनी की पांच टीमों द्वारा लिया गया। साक्षात्कार के बाद 310 प्रशिक्षार्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। चयनित प्रशिक्षार्थियों को 28,000 रुपये मासिक वेतन पर जॉब ऑफर किया गया।
संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खां ने चयनित प्रशिक्षार्थियों को बधाई देते हुए मेहनत और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के गौरव को और बढ़ाएगी।
रोजगार मेले को सफल बनाने में कार्यदेशक निर्भय कुमार सिंह, अनुदेशक जेड. रहमान, मकबूल कादिर और अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button