SocialUttar Pradesh

थाना माल में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी गई

उत्तर प्रदेश में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आज लखनऊ में थाना माल के अंतर्गत ग्राम रामनगर और नारू खेड़ा में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। सुसंगत धाराओं के तहत 01 अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी, लखनऊ श्री राकेश कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, शिखर कुमार मल्ल आबकारी निरीक्षक सेक्टर 6 द्वारा थाना माल अंतर्गत ग्राम रामनगर एवं नारू खेड़ा में संदिग्ध घरों, बगीचों,  तालाबों के किनारे संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दबिश के दौरान मौक़े से  लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब  और 250 किलोग्राम लहन बरामद  हुआ। लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
छापेमारी के दौरान आबकारी टीम में सिपाही प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, गोविंद यादव, अमित चौधरी, संदीप यादव, रेशमा, सुजीत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button