3 बहनों ने पिता को चाकू व हथौड़े से मार डाला, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। यहां तीनों बेटियों ने सो रहे पिता पर एक साथ चाकू और हथौड़े व मिर्ची की पाउडर से हमला कर मौत के घाट उतारा दिया। नींद में अपनी तीनों बेटियों के ताबड़तोड़ हमले से शख्स को बचने का जरा भी मौका नहीं मिल पाया। यहा नहीं पिता को मारने के बाद तीनों बेटियों ने मिलकर पुलिस को बताने का भी फैसला किया।
रिपोर्ट के मुताबिक , तीनों बहनों ने ही पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह घटना रूस की है। करीब ढाई साल पहले तीन बहनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। हत्या के बाद तीनों बहनों को खचातुर्यन बहनों के नाम से मीडिया में जाना गया था।
पिता लगातार बेटियों को करता था प्रताडित-
हमले के बाद शख्स के शरीर पर चाकू के 30 निशान पाए गए थे। जब पुलिस ने आरोपी बेटियों से पूछना शुरू किया तो मालूम हुआ कि पिता लंबे वक्त से बेटियों को प्रताड़ित कर रहे थे। यही नहीं अपनी पत्नी को तालाक देने के बाद करीब 3 साल से पिता अपनी बेटियों को पीटा करते थे।
मौत से पहले बेटी के चेहरे पर डाला था मिर्च–
बता दें कि मौत से कुछ समय पहले पिता ने अपनी बेटी को पास बुलाकर सफाई नहीं करने के लिए डांटा था और उनके चेहरे पर मिर्च छिड़क दिया था। यही वजह है कि शख्स के सोते ही तीनों ने मिलकर पिता की हत्या कर दी।
इसके अलावा कई माध्यमों से पिता टॉर्चर करते थे, बेटियों को कैदी की तरह रखते थे और उनके साथ यौन दुर्व्यवहार भी हुआ करता था। इन्हीं सब वजहों से परेशान होकर तीनों बेटियों ने मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।
बहनों के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग–
वहीं तीनों बहनों को मर्डर के चार्ज में जेल में बंद करने के बाद यहां के करीब 3 लाख लोग सड़क पर उतर कर बहनों का समर्थन करने लगे। समर्थन करने वाले लोगों का कहना था कि तीनों बहनों ने जो किया उसके पीछे ठोस वजहें थीं। लोगों ने कहा कि उन्होंने खुद के बचाव में ऐसा किया। लोगों ने तुरंत तीनों बहनों को जेल से छोड़ने की वकालत की। लेकिन, कई लोगों ने कहा कि यह हत्या सोच समझकर बदले की भावना से की गई थी।
मिली जमानत, 20 साल तक हो सकती है सजा
कई सारे प्रतिबंध के साथ स्थानीय कोर्ट ने इसे जमानत दे दी है। हत्या की दोषी साबित होने पर बहनों को 20 साल तक की जेल हो सकती है। हालांकि, मुकदमे के दौरान एक बार ऐसा वक्त आया था जब जांचकर्ताओं ने संकेत दिए थे कि आरोपी बहनों के ऊपर से हत्या के आरोप हटाए जा सकते हैं, लेकिन अब तक साफ फैसला नहीं लिया जा सका है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601