21वीं एनसीसी बटालियन बनी चैंपियन बटालियन
उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने प्रदान किया ग्रुप बैनर
बरेली : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, बरेली में बुधवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने 21वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी को ग्रुप बैनर प्रदान किया
ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी नौ बटालियनो में 21वीं एनसीसी बटालियन, बरेली को उत्कृष्ट कार्यो के लिए चैंपियन बटालियन घोषित किया गया
इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने बताया कि 21वीं बटालियन ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं बटालियन की कैडेट अरीवा एवं कैडेट शशि यादव गत वर्ष 2022 में आर्मी ऑफिसर बनी तथा 100 से अधिक एनसीसी कैडेट आर्मी में चयनित हुए विभिन्न इंटर बटालियन प्रतियोगिताओं में भी बटालियन का प्रदर्शन शानदार रहा साथ ही प्रमाणपत्र ए, बी एवं सी की परीक्षा में भी कैडेटों का रिजल्ट सर्वोच्च रहा बटालियन के कैडेटों ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया उन्होंने कहा कि 21वीं बटालियन, बरेली की इन्हीं उपलब्धियों के फलस्वरूप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ बटालियन के रूप में बैनर प्रदान कर वाहिनी का उत्साहवर्धन किया जा रहा है
21वीं बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमन नेगी एवं एवं एडम आफिसर कर्नल सुधांशु दीक्षित ने आभार जताया
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्रुप मुख्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस एस गुलेरिया, प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल मुकुल मंकू सहित सभी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, प्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी कैडेट एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601