4 उच्च न्यायालय में 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को किया गया प्रदोन्नत, कानून मंत्रालय के विभाग ने जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली, पीटीआई। कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी है कि 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को 4 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। इसमें इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 10 और दिल्ली उच्च न्यायालय के एक सहित 20 अतिरिक्त न्यायाधीशों को शुक्रवार को चार उच्च न्यायालयों में स्थायी न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।
बंबई उच्च न्यायालय में चार जजों को बनाया गया स्थायी न्यायाधीश
कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने अलग अधिसूचना में कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीश को न्यायाधीश और बंबई उच्च न्यायालय के चार न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया है।
दिल्ली और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की प्रदोन्नति
मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी भी दी गई है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 और दिल्ली हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश को उन्हीं हाई कोर्ट में प्रोन्नत करके स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। आपको बता दें, अतिरिक्त न्यायाधीशों को न्यायाधीश और स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले दो सालों के लिए नियुक्त किया जाता है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601