Biz & Expo

1974 में पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व लाला विशंभर दयाल अग्रवाल ने इसकी स्थापना की…

इस कारण प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने अब यह संकल्प लिया है कि...

बरेली : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिला, प्रत्येक तहसील, प्रत्येक नगर में अपनी इकाइयों की उपस्थिति के साथ लगभग ढाई करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करता है और उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा व्यापारिक संगठन है ।1974 में पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व लाला विशंभर दयाल अग्रवाल ने इसकी स्थापना की और तब से अब तक एक विशाल वटवृक्ष के रूप में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को संगठित किए हुए हैं। विगत कुछ वर्षों में छदम  व तथाकथित व्यापारिक संगठनों ने व्यापार मंडलों की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाया । इस कारण प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने अब यह संकल्प लिया है कि सकारात्मक सोच के संघर्षशील व्यापारियों को एक छत के नीचे एकत्रित करेंगे और प्रदेश में व्यापारियों की शक्ति व सम्मान मे वृद्धि करनी है । इस निमित्त बरेली मंडल में प्रभारी का दायित्व प्रतिष्ठित व्यवसायी पंकज अग्रवाल को दिया जा रहा है जो बरेली के साथ-साथ तीनों जिलों के व्यापारियों को मजबूती प्रदान करेंगे। इनके सहयोग के लिए मंडल सह प्रभारी समित अग्रवाल रहेंगे। बरेली जिले की सभी तहसीलों और नगर पंचायतों की इकाइयों को ऊर्जावान बनाने के लिए जिला प्रभारी का दायित्व प्रसिद्ध कारोबारी गोपेश अग्रवाल को दिया जा रहा है। संगठन के कार्यों को मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने हेतु प्रवक्ता का दायित्व अनुज अग्रवाल को दिया जा रहा है । जिला कोषाध्यक्ष का दायित्व प्रसिद्ध व्यवसाय राजीव अग्रवाल को दिया जा रहा है। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना व प्रांतीय संयुक्त महामंत्री राजेश जसोरिया ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सर्राफ, विपिन गुप्ता ,महामंत्री मुकेश अग्रवाल ,प्रवीण गोयल, दुर्गेश खटवानी, अंजनी गुप्ता मनमोहन सब्बरवाल, श्याम मिठवानी, शिरीष गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services