11वीं किस्त के बाद अब सरकार किसानों को दे रही ये बड़ी सुविधा, जल्दी उठाएं फायदा
PM Kisan Yojana: अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. 11वीं किस्त के बाद अब सरकार आपको एक और बड़ी सुविधा दे रही रही है. अगर आपने भी अब तक इस योजना के तहत ekyc नहीं करवाई है तो ये खबर आपके बेहद काम की है.
केंद्र सरकार ने किया ऐलान
केंद्र सरकार ने अब योजना का लाभ पाने के लिए अनिवार्य eKYC की डेडलाइन बढ़ा दी है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर इसकी जानकारी दी गई है. पीएम किसान वेबसाइट पर एक फ्लैश के अनुसार, ‘सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जुलाई 2022 तक बढ़ा दी गई है.’ पहले इसकी डेडलाइन 31 मई, 2022 थी.
e-KYC के बिना नहीं मिलेगा पैसा
आपको बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी गई है. पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा. ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं.
जानिए इसके प्रोसेस
1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ‘ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें
2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें.
3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से पूरा कर सकते हैं.
4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
इसके अलावा, आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601