Entertainment

हिना खान ने रेड कार्पेट पर गोल्डन ड्रेस में अपनी दिलकश अदाओं से जीता सभी का दिल

फ्रांस इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल 2022 को लोकर सिनेमाप्रेमियों के बीच काफी चर्चा में है। जहां बॉलीवुड सितारे रेड कारपेट पर अपनी दिलकश अदाओं से सभी का दिल जीत रहा है। इवेंट में जूरी मेंबर दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय से लेकर तमन्ना भाटिया तक कई एक्ट्रेससे ने रेड कार्पेट पर अपनी वॉक से सभी का दिल जीत लिया। अब शनिवाक को टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान से अपनी नई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

हिना खान ने अपनी इन तस्वीरों को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस येलो कलर की लॉन्ग ड्रेस में एक स्ट्रीट्स में खड़े होकर पोज देती हुई दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को काफी स्टाइलिश तरीके से तैयार किया है, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है।

इससे पहले उन्होंने मैरून रंग की स्ट्रैपलेस लॉन्ग गाउन में तस्वीरें साझा की थी, जिसमें वो समंदर किनारे खड़े होकर अपने बिखरे हुए बालों में फोटोशूट करा रही हैं। तो वहीं, दूसरे लुक में हिना खान ने ब्लैक रंग की डीप नेक गाउन वाली ट्रांसपेरेंट शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने लॉन्ग नेट केप लगाया हुआ है। हिना खान का ब्लैक ड्रेस में ये लुक बेहद बोल्ड है, जिसमें वह स्ट्रीट पर बैठकर पोज करती हुई दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दें, हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल 2022 के तीसरे दिन रेड कार्पेट पर वॉक किया था। इस दौरान वो पर्पल गाउन में नजर आईं थीं। वहीं, हिना खान ने साल 2019 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था। उस दौरान भी हिना खान का लुक बहुत ही चर्चा में आया था।

जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में इंडो इंग्लिश फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को प्रमोट करने के लिए हिस्सा बननी है। हिना खान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत एकता कपूर के फेमस टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी।

Related Articles

Back to top button