हरियाणा: अब कुंवारों को सरकार घर बैठे देगी पेंशन, जानिए सरकार ने ये स्कीम क्यों की चालू?
प्रदेश के कुंवारों और विधुर क अब सम्मान भत्ता मिलने लगा है। समाज कल्याण विभाग ने 10 हजार 787 कुंवारों और विधुर की पेंशन बना दी है। इस मामले में जींद और हिसार में इनकी संख्या सर्वाधिक है। असल में यह मुद्दा भी प्रदेश में लिंगानुपात से जुड़ा हुआ है। कन्याभ्रूण हत्या की घटनाओं के चलते प्रदेश में बहुत से लोग कुंवारे रह जाते हैं।
प्रदेश के कुंवारे और विधुर भी अब सम्मान भत्ता लेने लगे हैं। समाज कल्याण विभाग ने 10 हजार 787 कुंवारों और विधुर की पेंशन बना दी गई है।
जींद और हिसार में इनकी संख्या सर्वाधिक
अगर हम बात करें कुंवारों और विधुर की तो इस मामले में जींद और हिसार में इनकी संख्या सर्वाधिक है। असल में यह मुद्दा भी प्रदेश में लिंगानुपात से जुड़ा हुआ है।
कन्या भ्रूण की हत्या की घटनाओं के चलते प्रदेश में बहुत से लोग कुंवारे
कन्या भ्रूण की हत्या की घटनाओं के चलते प्रदेश में बहुत से लोग कुंवारे रह जाते हैं। बगैर विवाह के ऐसे लोग अकेले जीवन जीते हैं।
बचपन और युवा अवस्था तो बीत जाती है पर अधेड़ अवस्था के बाद बुजुर्ग अवस्था में ऐसे लोगों को सहारे की जरूरत होती है।
परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर की भी पेंशन व्यवस्था शुरू
उस समय उनकी क्षमता कमजोर हो जाती है। इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार ने कुंवारे और विधुर की भी पेंशन व्यवस्था शुरू की है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601