स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने आठ हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अब ऑफिशियल पोर्टल- Statehealthsocietybihar.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी एसएचएसबी भर्ती 2021 के लिए 01 जुलाई 2021 से एसएचएसबी के ऑफिशियल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। बिहार एएनएम पदों के लिए कुल 8853 रिक्तियां उपलब्ध हैं। स्टेट हेल्थ सोसाइटी एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास एएनएम डिप्लोमा होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 01 जुलाई 2021 सुबह 10 बजे से
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 21 जुलाई 2021 शाम 6 बजे तक
वेतनमान:-
चयनित अभ्यर्थियों को 11,500 रुपये वेतन दिया जाएगा।
आयु सीमा:-
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष है
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है
बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) अभ्यर्थियों के लिए, आयु सीमा 40 वर्ष है
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) अभ्यर्थियों के लिए, आयु सीमा 42 वर्ष है
शैक्षणिक योग्यता:-
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा होना चाहिए। उपर्युक्त पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ‘बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल’ में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया:-
अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601