सोने-चांदी की बढ़ी डिमांड, जानिए क्या है कीमतें
नई दिल्ली, Gold-Silver की शुरुआत शुक्रवार को अच्छी रही। अक्टूबर डिलीवरी का सोना (Gold price today) 126 रुपए बढ़कर 47295 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि दिसंबर डिलीवरी के Gold के रेट 47460 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहे थे। वहीं सितंबर डिलीवरी की चांदी (Silver price today) 96 रुपए बढ़कर 62229 रुपए प्रति किलो बोली गई।
वायदा बाजार में सोने का भाव
इससे पहले गुरुवार को कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 218 रुपये की गिरावट के साथ 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
सोने की कीमत में 218 रुपये की गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 218 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,185 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
कारोबारियों ने सौदों के आकार को घटाया
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 69 रुपये की गिरावट के साथ 62,414 रुपये प्रति किलो रह गई।
सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 69 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,414 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,411 लॉट के लिये सौदे किये गये।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601