Biz & Expo

HSBC इंडिया के नए CEO का पद संभालेंगे हितेंद्र दवे, सुरेंद्र रोषा का लेंगे स्थान

मुंबई, HSBC ने दिग्गज बैंकर हितेंद्र दवे को भारत में अपना नया चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त किया है। लंदन स्थित लेंडर ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया। HSBC की ओर से जारी एक ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि दवे अपनी नई भूमिका में सुरेंद्र रोषा का स्थान लेंगे। इस बयान में कहा गया है कि रोषा HSBC Asia-Pacific के को-चीफ एक्जीक्यूटिव की जिम्मेदारी संभालने के लिए हांगकांग जा रहे हैं।

HSBC की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दवे 2001 से बैंक के साथ जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर काम किया है। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद उन्हें HSBC India का चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा। वह सोमवार सो अंतरिम सीईओ के तौर पर काम करेंगे।

रोषा ने कहा कि HSBC India का नेतृत्व संभालने के लिए दवे इस सबसे ज्यादा काबिल व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा, ”हमारी रणनीति और (HSBC) ग्रुप की ओर से इंवेस्टमेंट की प्रतिबद्धता बिल्कुल स्पष्ट है। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दवे के नेतृत्व में हम आने वाले समय में उपलब्ध संभावनाओं से सबसे बेहतर तरीके से लाभ उठा पाएंगे।”

HSBC Group को सबसे ज्यादा प्रॉफिट देने वाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर है। समूह को लाभ देने के मामले में हांगकांग और चीन के बाद भारत का स्थान आता है। HSBC को 2020 में 1.024 बिलियन डॉलर का प्री-टैक्स प्रॉफिट हुआ था।

बैंक की भारत के 14 शहरों में 26 शाखाएं हैं। बैंक में भारत में 39,000 लोग काम करते हैं। इनमें लेंडर के ग्लोबल ऑपरेशन में मदद करने वाले बैंक-ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल हैं।

रोषा की नियुक्ति से पहले भी दवे एक बार अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services