Entertainment

सलमान खान ने खुद सुनाई आपबीती,’सांप ने मुझे तीन बार काटा’उसके साथ सेल्फी और छोड़ दिया

सलमान खान के लिए आज सेलिब्रेशन का दिन हैं, वो आज अपनी 56वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास दिन से ऐन पहले सलमान के साथ एक हादसा हो गया था। रविवार को सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था। इस खबर ने उनके तमाम फैंस सकते में आ गए थे। हालांकि कुछ घंटे के इलाज के बाद ही सलमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब सलमान ने खुद मीडिया के सामने इस घटना का जिक्र किया है।

सलमान ने मीडिया को बताया,’ एक कमरे में सांप घुस गया था। ऐसे में बच्चे डर गये तो मैं सांप को निकालने के लिए कमरे में चला गया था। मैंने एक लकड़ी मांगी, जो बहुत छोटी थी। ऐसे में मैंने एक बड़ी लकड़ी मांगी और फिर मैंने बड़े प्यार से लकड़ी के सहारे सांप को उठाया और बाहर ले आया। लकड़ी पर बड़े प्यार से लिपटा हुआ सांप बाद में धीरे धीरे मेरे हाथ की ओर बढ़ने लगा। ऐसे में मैंने सांप को बाहर छोड़कर आने के लिए दूसरे हाथ में ले लिया और लकड़ी को छोड़ दिया।

सलमान ने आगे कहा, ‘वहां हो रहे शोर-शराबे के बीच सांप ने मुझे एक बार नहीं, तीन बार काटा। इसके बाद हम वहां से अस्पताल चले गये जहां पर मुझे एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया… अब तक मैं सभी प्रकार के एंटी-वेनम (क्रेट, वाइपर, कोबरा) का इंजेक्शन ले चुका हूं।’

सलमान आगे ने हंसते हुए बताया, ‘सांप के काटे जाने की घटना के वक्त मेरी बहन (अर्पिता) काफी डरी हुई थी… तब तक सांप के साथ मेरी दोस्ती हो गई थी. ऐसे में मैंने सांप के साथ सेल्फी ली और फिर उसे छोड़ दिया।’

सांप के काटने की घटना के बाद अपने पिता सलीम खान से हुई बातचीत के बारे में सलमान ने हल्के अंदाज में बताते हुए कहा, ‘पापा ने पूछा क्या हुआ? क्या सांप जिंदा है? तो मैंने कहा टाइगर भी जिंदा है और सांप भी जिंदा है। उन्होंने पूछा, सांप को मारा-वारा तो नहीं ना?, तो मैंने उन्हें कहा कि मैंने सांप को मारा-वारा तो नहीं, बिल्कुल प्यार से वापस उसे छोड़ दिया है।’

Related Articles

Back to top button