समाजवादी व्यापार सभा चित्रकूट मंडलीय सम्मेलन आज सुमेरपुर हमीरपुर में आयोजित
समाजवादी व्यापार सभा चित्रकूट मंडलीय सम्मेलन आज सुमेरपुर हमीरपुर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, विधायक व पूर्व मंत्री श्री संजय गर्ग, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महासचिव व चित्रकूट मण्डल के पर्वेक्षक/प्रभारी अभिमन्यु गुप्ता ने भी विचार रखे। मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे, चित्रकूट मंडल के समस्त जिलों के जिलावार हमीरपुर के जिलाध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, ज़िलाध्यक्ष चित्रकूट अशोक गुप्ता, महोबा ज़िलाध्यक्ष संतोष साहू व बांदा ज़िलाध्यक्ष अशोक भगनानी से प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गर्ग ने चित्रकूट मण्डल की ज़िला कार्यकारिणी व समस्त विधानसभा कमेटी की समीक्षा की। सम्मेलन की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष केशवबाबू शिवहरे ने की।
समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय गर्ग जी ने कहा कि वर्तमान भाजपा की सरकार का व्यापारियों के प्रति रवैया बहुत ही संवेदनहीन है, उनके सभी फ़ैसले नोटबंदी, विसंगतिपूर्ण जीएसटी और कोरोना काल में अनियंत्रित लॉक डाउन के दौरान का बिजली के फ़िक्स चार्जेज़ एवं व्यापार में लिए गये ऋण के ब्याज माफ़ न करने के कारण व्यापारी बदहाली के कगार पर है। इंसेक्टरराज व उत्पीड़न बढ़ा है, कानून व्यवस्था की हालात बहुत ख़राब है, प्रशासन और माफिया के गठजोड़ से रंगदारी वसूली जा रही है।
सम्मेलन में काफी संख्या में व्यापारी सपा से जुड़े। पुष्पेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष राजबहादुर पाल, जिलाध्यक्ष प्राण सिंह यादव, संजय बिस्वारी, शुभ गुप्ता, राज कुमार गुप्ता राजू, नीलम गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, सिद्ध गोपाल साहू, चिऱैया प्रजापति आदि थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601