संस्था का मुख्य उद्देश गरीब जनता को कपड़े तथा अन्य घरेलू सामान निशुल्क उपलब्ध कराना है…
गरीब बच्चों के लिए पिचकारी रंग गुलाल इत्यादि
सीता रसोई कपड़ा बैंक का शिविर दिनांक 18 मार्च दिन बृहस्पतिवार ग्राम जौहरपुर सीबी गंज ठाकुरद्वारा मंदिर पर लग रहा है जिसमें संस्था के द्वारा लगभग 7000 कपड़े जूते लगभग 300 खिलौने एवं गरीब बच्चों के लिए पिचकारी रंग गुलाल इत्यादि भी संस्था की ओर से बांटे जाएंगे इसके अतिरिक्त दो बेहद गरीब परिवार की कन्या लिए कपड़े अटैची बरतन तथा अन्य घरेलू सामान भी संस्था के द्वारा दिया जाएगा संस्था ने लगभग 2000 व्यक्तियों के लिए खिचड़ी भंडारा की भी व्यवस्था की है संस्था द्वारा लोगों से अपील की गई है निशुल्क समान वितरण की सेवा का लाभ उठाएं तथा अनुरोध किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग ले और कृपया मॉस्क जरूर पहन कर आएं संस्था के प्रमुख सेवादार श्री पंकज अग्रवाल श्री राजा चावला और श्री प्रभात अग्रवाल ने बताया इस संस्था का मुख्य उद्देश गरीब जनता को कपड़े तथा अन्य घरेलू सामान निशुल्क उपलब्ध कराना है यह सारा सामान संस्था को दान स्वरूप लोगों से प्राप्त होता है संस्था समय-समय पर अलग-अलग जगह शिविर लगाकर यह सामान गरीब जनता को उपलब्ध कराती रहती है पिछले 6 माह में संस्था का यह आठवां शिविर है अब तक के शिविर में लगभग 30,000 कपड़े 1000 जोड़ी जूते 3000 खिलौने 2055 एयर बैग स्कूल बैग अटैची इत्यादि संस्था के द्वारा गरीब लोगों में बांटा जा चुका है संस्था लोगों से अपील करती है कि कृपया आपके घरों में भी जो समान इस्तेमाल में नहीं आ रहा है वह कृपया संस्था को दान में दे दे संस्था उसको रिपेयर इत्यादि करवा कर गरीब जनता में बांट देगी आपके घर में पड़ा बेकार सामान किसी परिवार के बहुत काम में आएगा
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601